कोरोना: हिमाचल में नौ संक्रमितों की मौत, 1026 नए पॉजिटिव मरीज

 

कोरोना: हिमाचल में नौ संक्रमितों की मौत, 1026 नए पॉजिटिव मरीज

बिंग हिमाचली न्यूज 25/01/2022

बिंग हिमाचली न्यूज

सार

प्रदेश में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 3936 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि प्रदेश में 3298 और लोगों ने कोरोना को मात दी है। मंगलवार को हिमाचल में कोरोना की जांच के लिए 5958 लोगों के सैंपल लिए गए। 

 विस्तार

हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को नौ और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। वहीं प्रदेश में 1026 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। मृतकों में जिला बिलासपुर के 62 और 63 वर्षीय व्यक्ति, जिला शिमला के 64, 84 और 60 वर्षीय व्यक्ति, जिला कांगड़ा के 43 वर्षीय व्यक्ति, जिला सोलन के 86 वर्षीय व्यक्ति, जिला मंडी की 91 वर्षीय बुजुर्ग महिला और जिला हमीरपुर की 23 वर्षीय महिला शामिल हैं। प्रदेश में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 3936 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि प्रदेश में 3298 और लोगों ने कोरोना को मात दी है। मंगलवार को हिमाचल में कोरोना की जांच के लिए 5958 लोगों के सैंपल लिए गए। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू में गरजे केजरीवाल, बोले- राजनीति करने नहीं, भ्रष्टाचार को मिटाने आया हूं

खुशखबरी सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्टमास्टर के भरे जाएंगे 38,926 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोरोना: हिमाचल दो साल की बच्ची समेत 11 संक्रमितों की मौत, 1786 की रिपोर्ट पॉजिटिव