मंडी के चवाड़ी गांव की रक्षा देवी 11 साल के बेटे सहित लापता, जा रही थी मायके

 15/02/2022 मंडी बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो 

जिला मंडी के चवाड़ी गांव की रक्षा देवी पिछले 3 दिनों से अपने बच्चे सहित लापता है. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज  कर दिया है. थाना प्रभारी बल्ह कमलेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि महिला और बच्चे को ढूंढने का  प्रयास किया जा रहा है.

मंडी: मंडी जिले के बल्ह थाना के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत कैहड़ के चवाड़ी गांव की रक्षा देवी पिछले 3 दिनों से अपने बच्चे सहित लापता है. वहीं, परिजनों की शिकायत के आधार पर  पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.



जानकारी के अनुसार  लापता महिला के देवर बालक राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी 30 वर्षीय भाभी रक्षा देवी 12 जनवरी को अपने मायके सुंदरनगर जा रही थी. उसके पति ने उसे नलसर तक छोड़ा और वह घर आ गया. जब शाम के समय उन्होंने रक्षा के मायके फोन किया तो पता चला कि वह वहां नहीं पहुंची है.
उन्होंने बताया कि 3 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग पता नहीं चल पाया  है. उन्होंने बताया कि महिला के साथ उनका 11 साल का बेटा भी गया था. कहीं कुछ पता नहीं चलने के बाद उन्होंने शुक्रवार को मामले की शिकायत थाना में दर्ज करवा दी है. वहीं, थाना प्रभारी बल्ह कमलेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और मामले में गहनता से जांच की जा रही है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू में गरजे केजरीवाल, बोले- राजनीति करने नहीं, भ्रष्टाचार को मिटाने आया हूं

खुशखबरी सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्टमास्टर के भरे जाएंगे 38,926 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोरोना: हिमाचल दो साल की बच्ची समेत 11 संक्रमितों की मौत, 1786 की रिपोर्ट पॉजिटिव