कुल्लू: करशैईगाड़ पंचायत के गांव में इमारत में लगी आग, दुकान समेत 15 कमरे जलकर हुए राख

 

कुल्लू: करशैईगाड़ पंचायत के गांव में इमारत में लगी आग, दुकान समेत 15 कमरे जलकर हुए राख

पंचायत की प्रधान शारदा देवी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इमारत में सो रहे चौकीदार को ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बचाया। उन्होंने बताया कि मकान काष्ठकुनी शैली में बनाया गया था।
कुल्लू जिला में करशैईगाड़ पंचायत के एक गांव चलात्थर स्थित एक इमारत में शनिवार रात अचानक से आग लग गई, जिससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।
पंचायत की प्रधान शारदा देवी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इमारत में सो रहे चौकीदार को ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बचाया। उन्होंने बताया कि मकान काष्ठकुनी शैली में बनाया गया था।
पंचायत की प्रधान ने बताया कि शनिवार रात मकान में अचानक से आग लग गई। मुहल्ले के लोगों ने जब लपटें उठते देखीं तो उन्होंने शोर मचाया और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इस बीच आस-पड़ोस के गांवों के लोग भी पहुंच गए। मकान में सो रहे चौकीदार को तो ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन ढाई मंजिल के मकान के 15 कमरे जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू में गरजे केजरीवाल, बोले- राजनीति करने नहीं, भ्रष्टाचार को मिटाने आया हूं

खुशखबरी सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्टमास्टर के भरे जाएंगे 38,926 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोरोना: हिमाचल दो साल की बच्ची समेत 11 संक्रमितों की मौत, 1786 की रिपोर्ट पॉजिटिव