बसपा के पूर्व राज्यसभा सांसद राजाराम 26 जनवरी को मण्डी में बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित

 बसपा के पूर्व राज्यसभा सांसद राजाराम 26 जनवरी को मण्डी में बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित 


 विस्तार:-

मण्डी 22 जनवरी 2022 बहुजन समाज पार्टी के मुख्य प्रभारी हिमाचल प्रदेश व पूर्व राज्यसभा सांसद राजा राम  बतौर मुख्य अतिथि गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी, 2022  को आयोजित "प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन" को संबोधित करेंगे ऐडवोकेट नरेंद्र कुमार वर्धन, प्रभारी, बसपा जिला मण्डी ने बताया कि संविधान के सम्मान, उत्तम कानून व्यवस्था, शिक्षा, रोजगार,  व स्वास्थ, सामाजिक न्याय व समता मूलक समाज, बसपा के मिशन "सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय" व हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने इत्यादि विषयों पर कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया जाएगा 

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के बतौर सुमरत सिंह, प्रभारी, बसपा हिमाचल प्रदेश, दया चंद, प्रभारी, बसपा हिमाचल प्रदेश और कांशी राम, प्रभारी, बसपा हिमाचल प्रदेश विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे ।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण आज़ाद, प्रदेश अध्यक्ष, बसपा हिमाचल प्रदेश व विजय बाहड़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष, बहुजन समाज पार्टी, हिमाचल प्रदेश के नेतृत्व में किया जाएगा । 

यह कार्यक्रम डॉ. धर्म सिंह भाटिया प्रदेश महासचिव, प्रो. एम एल साहनी प्रदेश महासचिव व प्रभारी मण्डी लोकसभा क्षेत्र, ऐडवोकेट कैलाश चंद नेगी प्रदेश महासचिव, प्रो. प्रेम कुमार हवाल प्रदेश महासचिव व प्रभारी मण्डी लोकसभा क्षेत्र व सेस राम प्रदेश सचिव के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाएगा 

इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए रमेश कुमार अध्यक्ष बसपा जिला मण्डी के नेतृत्व में ठाकुर हेत सिंह वर्मा उपाध्यक्ष बसपा जिला मंडी, सरदार तरणजीत सिंह उपाध्यक्ष बसपा जिला मंडी, ज्ञानचंद महासचिव, हरदेव सिंह महासचिव, दीप सिंह संधु प्रभारी सरकघाट विधानसभा, लच्छू राम प्रभारी नाचन विधानसभा, तारा सिंह अध्यक्ष मण्डी सदर विधानसभा, तारा चंद  अध्यक्ष द्रंग विधानसभा, महेंद्र सिंह अध्यक्ष नाचन विधानसभा व रतन भारद्वाज अध्यक्ष सरकाघाट विधानसभा की टीम के सहयोग से किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू में गरजे केजरीवाल, बोले- राजनीति करने नहीं, भ्रष्टाचार को मिटाने आया हूं

खुशखबरी सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्टमास्टर के भरे जाएंगे 38,926 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोरोना: हिमाचल दो साल की बच्ची समेत 11 संक्रमितों की मौत, 1786 की रिपोर्ट पॉजिटिव