औट थाना के अंतर्गत ज्वालापुर में एक कार एचपी 32 -4545 दुर्घटना ग्रस्त हो गई बीइंग हिमाचली न्यूज

 थाना औट के ज्वालापुर में कार दुर्घटना दंपति की मौत 3 बच्चे घायल।

बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो

#औट

औट थाना के अंतर्गत ज्वालापुर में एक कार एचपी 32 -4545 दुर्घटना ग्रस्त हो गई l मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में स्वार दंपति की मौत हो गई है और उसी परिवार के तीन बच्चे भी घायल हुए है l मृतक डिंपल की आयु 30 व गीतानंद की आयु 32 है l वहीं सभी घायल बच्चों की उम्र 11 वर्ष से कम बताई जा रही है l 

घटना स्थल पर थाना औट की पुलिस पहुंच गई और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिए l  वहीं घायलों को भी उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल में ही भर्ती किया गया है l दुर्घटना में ग्रस्त सभी एक ही परिवार शाला गांव,  ज्वालापुर जिला मंडी के रहने वाले हैं l   इस दर्दनाक घटना से पूरा गांव गमगीन है पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू में गरजे केजरीवाल, बोले- राजनीति करने नहीं, भ्रष्टाचार को मिटाने आया हूं

खुशखबरी सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्टमास्टर के भरे जाएंगे 38,926 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोरोना: हिमाचल दो साल की बच्ची समेत 11 संक्रमितों की मौत, 1786 की रिपोर्ट पॉजिटिव