सड़क हादसे में बाल कलाकार सामन्वी की मौत, अभिनेत्री अमृता नायडू गंभीर

 बेंगलुरु : कन्नड़ टीवी अभिनेत्री अमृता नायडू की बेटी और नन्नम्मा सुपरस्टार फेम 6 वर्षीय सामन्वी की बृहस्पतिवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब मां-बेटी दोपहिया वाहन से खरीदारी करके के घर लौट रहीं थीं. बताया जाता है कि कोननकुंटे क्रॉस पर एक टिपर लॉरी ने उनके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. इससे सामन्वी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उनकी मां अमृता नायडू गंभीर रूप से घायल हो गईं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामले में पुलिस ने टिपर चालक कुमारस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज करने के साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आगे की कार्यवाही की जा रही है. सामन्वी रियलिटी शो नन्नम्मा सुपरस्टार की सक्रिय प्रतियोगियों में से एक थीं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू में गरजे केजरीवाल, बोले- राजनीति करने नहीं, भ्रष्टाचार को मिटाने आया हूं

खुशखबरी सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्टमास्टर के भरे जाएंगे 38,926 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोरोना: हिमाचल दो साल की बच्ची समेत 11 संक्रमितों की मौत, 1786 की रिपोर्ट पॉजिटिव