कार सेवा दल व प्रयास संस्था द्वारा जिला कुल्लू के जरूरतमंद परिवारों के बनवाएगी हेल्थ कार्ड
18 जनवरी 2022 कुल्लू कार सेवा दल व प्रयास संस्था द्वारा जिला कुल्लू
बिंग हिमाचली न्यूज |
के जरूरतमंद परिवारों के बनवाएगी हेल्थ कार्ड
दोनों संस्थाओं द्वारा 100 हेल्थ कार्ड बनाने का लक्ष्य
1 जनवरी 2022 से पुनः हिमकेयर कार्ड पंजीकरण एवं नवीनीकरण शुरू किया गया है
संस्थाओं का समस्त जनता एवं ख़ास तौर पर स्थानीय निकायों के चुने हुए जनप्रतिनिधियों जैसे पंचायत में वार्ड सदस्य, प्रधान व उपप्रधान, आशा वर्कर ,आंगनवाड़ी वर्कर ,हेल्थ वर्कर सहित सभी अन्य जनप्रतिनिधियों से यह प्रार्थना करना चाहता हूँ की उन्हें इस सूचना को जनमानस तक पहुँचाने के लिए आगे आना चाहिए और विशेषकर अपने निर्वाचन क्षेत्र और सामाजिक परिवेश में लोगों को हिमकेयर कार्ड बनवाने व इससे संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करना चाहिए।
सब प्रतिनिधि अपने अपने निर्वाचन क्षेत्र में यह सुनिशिचित करें कि एक भी जरूरतमंद पात्र व्यक्ति सरकार की इस परोपकारी योजना के लाभ से वंचित ना रहे। मेरा पंचायत प्रधान से निवे द न है कि आप के पंचायत में कोई बहुत ही जरूरतमंद व्यक्ति है तो आप उसे कार सेवा दल संस्था में भेज सकते है ।
आपके द्वारा किए गए इस जागरूकता के कार्य से वास्तव में उनके द्वारा आपको दिए गये मत का सही मायने में ऋण चुकता होगा ।
अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में कारसेवा कक्ष नंबर 124 या किसी भी प्रकार की मदद के लिए कार सेवा दल संस्था कुल्लू प्रयास फाउंडेशन भुंतर के ऑफिस में आकर संपर्क कर सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें