शिवपाल सिंह कंवर बने हिमाचल प्रदेश व्यापार संगठन जिला कुल्लू के अध्यक्ष

शिवपाल सिंह कंवर बने हिमाचल प्रदेश व्यापार संगठन जिला कुल्लू के अध्यक्ष 

विकास ठाकुर न्यूज ब्यूरो

     भुंतर, 15 जनवरी l  भुंतर स्थित शमशी के रहने वाले शिव पाल सिंह कंवर को हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन जिला कुल्लू का अध्यक्ष न्युक्त किया गया है । कंवर शिव पाल सिंह पिछले काफी समय से समाज सेवा और अनेक सामाजिक संगठनों में कार्य कर रहे हैं। इनके नेक कार्य देखते हुए इन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई l यह नियुक्ति हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर द्वारा दी गई। 

         प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर ने कहा कि यह नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू मानी जाएगी। बता दें कंवर शिवपाल सिंह बिना भेद भाव से समाज में जरूरतमंद व्यक्तियों की समस्याओं को हल करने के लिए तत्पर रहते हैं। वहीं नवनियुक्त अध्यक्ष कंवर शिवपाल सिंह ने कहा कि जो जिम्मेदारी हमें सौंपी है उसे हम ईमानदारी से निभाएंगे। सभी को साथ लेकर चलेंगे और सभी के सहयोग से व्यापारी भाइयों के हितों की रक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे l

      उन्होंने कहा कि जल्दी ही जिला में कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा।  संयुक्त व्यापार संगठन के प्रदेश भर के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शिवपाल सिंह को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू में गरजे केजरीवाल, बोले- राजनीति करने नहीं, भ्रष्टाचार को मिटाने आया हूं

खुशखबरी सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्टमास्टर के भरे जाएंगे 38,926 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोरोना: हिमाचल दो साल की बच्ची समेत 11 संक्रमितों की मौत, 1786 की रिपोर्ट पॉजिटिव