सिरमौर: बाबा इकबाल सिंह पंचतत्व में विलीन, सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से दी विदाई

बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो राजगढ़ (सिरमौर) Updated Sun, 30 Jan 2022 06:59 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने पार्थिव शरीर पर पुष्प माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। बाबा का अंतिम संस्कार गुरुद्वारा से थोड़ा आगे एक खुले स्थान पर किया गया, जिसे अब स्मारक के रूप में विकसित किया जाएगा।

शिरोमणि पंथ रतन एवं पद्मश्री बाबा इकबाल सिंह रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार दोपहर 2:30 बजे बडू़ साहिब में किया गया। हिमाचल, पंजाब और दिल्ली से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। 

कलगीधर ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य व सेवादार जगजीत सिंह काकावीर, डॉ. देवेंद्र सिंह और बाबा की प्रमुख सेविका चरणजीत कौर ने उन्हें मुखाग्नि दी। एक मशाल को प्रमुख सेविका चरणजीत कौर ने और दूसरी मशाल को काकावीर व डॉ. देवेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से थामा हुआ था। पार्थिव शरीर की परिक्रमा में सेविका चरणजीत कौर ही आगे थीं। इस मौके पर ड्रोन और हेलिकाप्टर से फूल भी बरसाए गए। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव