नालागढ़: पुलिस ने शराब, संतरा लेबल के प्रिंट कागज किए बरामद

 

नालागढ़: पुलिस ने शराब, संतरा लेबल के प्रिंट कागज किए बरामद

बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो sat 22जनवरी2022 समय10:45PM

सार

एएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि मंडी पुलिस की सूचना पर यह दबिश दी गई। पुलिस कमरे में रहने वाले व्यक्ति को तलाश रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। नालागढ़ के गुज्जरहट्टी गांव के साथ जंगल से अवैध शराब, खाली ड्रम, बोतलें और गत्ते की पेटियां बरामद की हैं। 
बिंग हिमाचली न्यूज फाइल फ़ोटो


विस्तार

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के अलावा नालागढ़ में पुलिस ने संतरा लेबल के प्रिंट कागज बरामद किए हैं। पुलिस ने शनिवार को नालागढ़ के गुज्जरहट्टी गांव के साथ जंगल से अवैध शराब, खाली ड्रम, बोतलें और गत्ते की पेटियां बरामद की हैं। यह कार्रवाई मंडी पुलिस की सूचना पर नालागढ़ पुलिस ने की है। मंडी पुलिस को नालागढ़ के गुज्जरहट्टी से शराब आने के कुछ सबूत मिले थे। इस आधार पर जोघों पुलिस गुज्जरहट्टी के साथ लगते नाल गांव के जंगल में गई। इसमें स्व. रामप्रकाश का एक कमरा है। कमरे में ताला लगा था।
पुलिस ने ताला तोड़कर देखा तो कमरे में 40 खाली ड्रम, एक प्लास्टिक के थैले में खाली बोतलें, खाली गत्ते के डिब्बे, वीआरवी के लेबल, नैना थ्री एक्स रम की 16 शराब की पेटियां, दस बोतलें वीआरवी संतरा की बरामद कीं। पुलिस ने इन्हें कब्जे में ले लिया है। मौके पर कोई भी व्यक्ति नहीं मिला है। जिसे यह कमरा किराये पर दिया है, उसका पता नहीं चला है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। एएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि मंडी पुलिस की सूचना पर यह दबिश दी गई। पुलिस कमरे में रहने वाले व्यक्ति को तलाश रही है। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू में गरजे केजरीवाल, बोले- राजनीति करने नहीं, भ्रष्टाचार को मिटाने आया हूं

खुशखबरी सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्टमास्टर के भरे जाएंगे 38,926 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोरोना: हिमाचल दो साल की बच्ची समेत 11 संक्रमितों की मौत, 1786 की रिपोर्ट पॉजिटिव