मंडी जिला की श्रेया लोहिया को मिला प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार

 मंडी जिला की श्रेया लोहिया को मिला प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार 

24/01/2022 बिंग हिमाचली न्यूज


मंडी : जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के महादेव की रहने वाली 13 वर्षीय श्रेया लोहिया को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022 दिया गया है। श्रेया को यह पुरस्कार कार्ट रेसिंग में असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करने पर प्रोत्साहन हेतु दिया गया। सोमवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से मंडी की श्रेया को डिजिटल पुरस्कार व एक लाख रुपये देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंडी में जिला प्रशासन की तरफ से उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी के द्वारा भी श्रेया लोहिया को शाल टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व बधाई दी। इस मौके पर सुंदर नगर की कार्ट रेसर श्रेया लोहिया ने इस सम्मान के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। श्रेया ने कहा कि वह अब पुरस्कार की राशि का उपयोग अपनी प्रतिभा को और अधिक निखारने में करेंगी।


वहीं, इस मौके पर जिला कल्याण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग मंडी अंजु बाला ने मंडी जिला के लिए मिली इस उपलब्धि को सभी के लिए गौरव की बात बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सम्मान से छुपी हुई प्रतिभाओं को निखारने के लिए सहायता मिलती है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव