मंडी में चोर गिरोह का भंडाफोड़: बिंग हिमाचली न्यूज

 मंडी में चोर गिरोह का भंडाफोड़, लाखों का चोरीशुदा सामान बरामद

17/02/2022
मंडी जिले की बल्ह पुलिस टीम ने एक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने थाना बल्ह में बीते माह दर्ज तीन चोरी की वारदातों में संलिप्त चोरों को धर दबोचा है. मामले में पुलिस ने आरोपियों से लाखों रुपयों का चोरीशुदा सामान भी बरामद किया है. मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने कहा कि बल्ह पुलिस थाना टीम द्वारा चोरी की वारदातों में शामिल तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, अभी जांच जारी है.
मंडी: मंडी जिले की बल्ह पुलिस टीम ने एक साथ 3 चोरी के मामलों को सुलझा कर एक बड़ी सफलता अपने नाम दर्ज की है. पुलिस ने थाना बल्ह में बीते माह दर्ज तीन चोरी की वारदातों में संलिप्त चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने आरोपियों से लाखों रुपयों का चोरीशुदा सामान भी बरामद किया है. जानकारी के अनुसार बीते माह पुलिस थाना बल्ह के तहत नलसर से एक लैपटॉप व एक मोबाइल चोरी की शिकायत आई थी.
दूसरे मामले में रठोहा से 8 हजार मूल्य के बड़े भोजन बनाने के बर्तनों की चोरी और तीसरे मामले में बल्ह के पाली से एक कैमरा व 5 मोबाइल फोन चोरी का मामला दर्ज किया गया था. मामले में बल्ह पुलिस  ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए वारदातों में नामजद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की शिनाख्त योगराज (25) पुत्र हेमराज, निवासी रठोहा, डाकघर चुनाहन, तहसील बल्ह, हैप्पी (23) चौधरी, पुत्र वीर सिंह, निवासी कुम्मी तहसील बल्ह और अमित उर्फ समीर (23), पुत्र मल्कियत सिंह, निवासी कुम्मी, तहसील बल्ह जिला मंडी के तौर पर हुई है.
बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो मण्डी

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने कहा कि बल्ह पुलिस थाना टीम द्वारा चोरी की वारदातों में शामिल तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने कहा कि चोरी की घटना में कुल 3 लाख 10 हजार रुपये मूल्यों के एक लैपटॉप, एक डिजिटल कैमरा, 8 मोबाइल फोन और बड़े भोजन बनाने के बर्तन बरामद किए गए हैं. आशीष शर्मा ने कहा कि जल्द आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू में गरजे केजरीवाल, बोले- राजनीति करने नहीं, भ्रष्टाचार को मिटाने आया हूं

खुशखबरी सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्टमास्टर के भरे जाएंगे 38,926 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोरोना: हिमाचल दो साल की बच्ची समेत 11 संक्रमितों की मौत, 1786 की रिपोर्ट पॉजिटिव