हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से गिरा पारा, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

 22/01/2022 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो शिमला 

हिमाचल में बारिश-बर्फबारी से गिरा पारा, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम  का मिजाज बदल गया है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हुई है. गुरुवार को लाहौल स्पीति में जहां हिमपात हुआ है, वहीं मंडी, शिमला, कुल्लू सहित कई इलाकों में हल्कीबारिश हुई है. मौसम विभाग की ओर से 22 और 23 जनवरी  से भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है.
बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो

पहाड़ों की रानी शिमला  में हल्की बारिश हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है. तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल के मुताबिक  प्रदेश में 21 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा, शिमला व आसपास के ऊंचे इलाकों में 22 से 23 जनवरी तक बर्फबारी व बारिश के आसार हैं. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान किन्नौर में माइनस -1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बिलासपुर में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा कुल्लू और मंडी में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू में गरजे केजरीवाल, बोले- राजनीति करने नहीं, भ्रष्टाचार को मिटाने आया हूं

खुशखबरी सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्टमास्टर के भरे जाएंगे 38,926 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोरोना: हिमाचल दो साल की बच्ची समेत 11 संक्रमितों की मौत, 1786 की रिपोर्ट पॉजिटिव