दलाशणी गांव जिला कुल्लू में कारसेवा संस्था ने खोला निशुल्क ट्यूशन सेंटर
कुल्लू :- दलाशणी गांव जिला कुल्लू में कारसेवा संस्था ने खोला निशुल्क ट्यूशन सेंटर
बिंग हिमाचली न्यूज |
कुल्लू , कार सेवा दल जिला कुल्लू में एक और जहां गरीब परिवार एवं जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहा है वही कार सेवादल शिक्षा की लौ को गांव में भी जलाने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। इसके लिए कार सेवा दल के द्वारा एक और जहां जिला कुल्लू की लगघाटी घाटी के डूंखरी गांव , पिरडी , भुंतर , शाडाबाई के साथ-साथ अब दलाशणी गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को शिक्षित करने के लिए निशुल्क ट्यूशन सेंटर खोला गया है। जिसका आज विधिवत रूप से उद्घाटन हुआ ।कारसेवा संस्था के आजीवन सदस्य विनोद सोनी ने किया। उनके साथ कारसेवा संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह , प्रयास संस्था के सयोंजक सुरेश गोयल , कारसेवा संस्था के सदस्य दूनी चन्द , राम प्रसाद , नरेंद्र शर्मा , पंचायत प्रधान कुबेर सिंह ,उपप्रधान अजय ठाकुर, बबलू ठाकुर दाढ़ी वार्ड पंच , दलास भी मौजूद रहे। वही ट्यूशन सेंटर की अध्यापिका किरण बाला ने सबसे पहले मुख्यतिथि का स्वागत किया। वही उन्होंने ट्यूशन सेंटर में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। इस सेंटर में तीसरी क्लास से लेकर दसवीं क्लास तक के छात्रों को इंग्लिश ,मैथ वह अन्य विषय पढ़ाए जाएंगे कार सेवा संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह ने बताया कि जिला कुल्लू में दूरदराज गांव में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ-साथ शहर में भी बच्चों को और अधिक शिक्षित करने के लिए संस्था के द्वारा निशुल्क ट्यूशन सेंटर खोले जा रहे हैं जिसमें कि बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई जा रही हैं साथ ही उन्हें संस्कारित शिक्षा भी दी जा रही है ताकि वह शिक्षित होने के साथ-साथ देश के अच्छे नागरिक भी बन पाए। ट्यूशन सेंटर की शुरुआत में बच्चों को संस्था द्वारा कॉपी, किताबें, पेंसिल, पेन, जनरल नॉलेज की किताबें और खेल की सामग्री दी गई
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें