बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव

 बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव




17 जनवरी, 2022 हिमाचल के सोलन जिले के नालागढ़ में गत दिवस बहन कु मायावती के 66वे जन्मदिवस कार्यक्रम को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया गया इस अवसर पर बहन कु. मायावती जी के दिशा निर्देश पर 50 प्रतिशत पद युवाओं को देने के तहत मुख्याथिति राजा राम, पूर्व राजसभा सांसद व मुख्य प्रभारी हिमाचल प्रदेश और नारायण आजाद प्रदेश अध्यक्ष बसपा हिमाचल प्रदेश की उपस्थिति में सुमरात सिंह, प्रभारी बसपा हिमाचल प्रदेश ने आधिकारिक तौर पर हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की बल्ह घाटी के गांव बगला निवासी प्रो. प्रेम कुमार हवाल को प्रदेश सचिव से प्रदेश महासचिव व प्रभारी, मण्डी लोकसभा क्षेत्र की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी । किसान परिवार से सम्बन्धित गैर राजनीतिक पृष्ठ भूमि से आए प्रेम कुमार हवाल ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एम टेक इलेक्ट्रॉनिक्स की डिग्री प्राप्त की है तथा वर्ष 2017 से प्रदेश सचिव के तौर पर पार्टी संगठन को ऑनलाइन मीटिंग, पार्टी को सोशल मीडिया व अन्य मीडिया प्लेटफार्म पर जोड़ने, सर्वसमाज में कैडर बेस बढाने, प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र खासकर किन्नौर, शिमला, कुल्लू, सिरमौर, सोलन, मण्डी के साथ साथ ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर में पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने के जमीनी स्तर के प्रयासों को देखकर पार्टी ने सम्मानित किया
इस अवसर पर मुख्याथिति राजा राम ने युवा साथी को महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की हिमाचल प्रदेश के युवाओं का भविष्य केवल मात्र बहुजन समाज पार्टी में ही सुरक्षित है हिमाचल का युवा वर्ग भाजपा कांग्रेस के 74 वर्षों के नाकाम शासन को छोड़कर बसपा के साथ मिलकर प्रदेश को कर्जा मुक्त और उत्तम प्रदेश बनाने के लिए उत्साहित दिख रहा है उन्होंने कहा की युवाओं को अच्छी शिक्षा और बेहतरीन रोजगार के अवसर प्रदान करने में बसपा एक मात्र विकल्प बनकर उभर रही है
सुमरात सिंह, प्रभारी बसपा हिमाचल प्रदेश और नारायण आज़ाद, प्रदेश अध्यक्ष बसपा हिमाचल प्रदेश ने नई जिम्मेदारी मिलने और प्रदेश बसपा की टीम को मज़बूत करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाए दी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका