मणिकर्ण: जरी में हुआ जोरदार धमाका, पांच किमी तक सुनी गई आवाज, मचा हड़कंप

बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो Updated Sat, 29 Jan 2022 12:34 PM IST

विस्फोट किस वजह से हुआ इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। विस्फोट की गंभीरता को देखते हुए मंडी से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।

कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी के जरी पुलिस चौकी में शुक्रवार रात को एक गाड़ी में जोरदार धमाका हुआ है। धमाका इतने जोर का था कि इसकी आवाज घाटी के दो किलोमीटर क्षेत्र तक सुनी गई। सूचना के बाद एएसपी कुल्लू सागर चंद और डीएसपी मोहन रावत कुल्लू रात दो बजे मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। विस्फोट किस वजह से हुआ इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। विस्फोट की गंभीरता को देखते हुए मंडी से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।

बताया जा रहा कि विस्फोट में एक टैक्सी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिस जगह धमाका हुआ है वहां पर एक गड्ढा भी बन गया है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि धमाका किसी विस्फोटक पदार्थ से हुआ है। धमाके से पूरी मणिकर्ण घाटी में हड़कंप मच गया है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू में गरजे केजरीवाल, बोले- राजनीति करने नहीं, भ्रष्टाचार को मिटाने आया हूं

खुशखबरी सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्टमास्टर के भरे जाएंगे 38,926 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोरोना: हिमाचल दो साल की बच्ची समेत 11 संक्रमितों की मौत, 1786 की रिपोर्ट पॉजिटिव