विद्युत कर्मियों को सलाम, बर्फबारी के बीच मनाया गणतंत्र दिवस


 विद्युत कर्मियों को सलाम, बर्फबारी के बीच मनाया गणतंत्र दिवस

26/01/2022 बिंग हिमाचली न्यूज

सिरमौर : इन दिनों बर्फबारी के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त है। कहीं सड़क मार्ग अवरुद्ध है, तो कहीं बिजली नहीं है। वैसे तो विद्युतकर्मी भी सरकारी ही मुलाजिम है और कायदे से आज के दिन इनकी भी छुट्टी बनती है। मगर यह विद्युतकर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा करने में लगे हैं और आज गणतंत्र दिवस के मौके पर इन विद्युतकर्मियों ने जन प्रेम के साथ साथ देश प्रेम को भी बखूबी दर्शाया है। बर्फ से लदगद पहाडिय़ों में इन विद्युतकर्मियों ने बड़े ही अदब से जन गण मन गाया। इस जन प्रेम और देश प्रेम को लेकर उन्हें खूब सराहना मिल रही है और मिले भी क्यों नहीं। इन कर्मियों ने अपना हरसंभव योगदान देकर विद्युत लाइन के रिपेयर कार्य को सफल बनाया है। इस दौरान प्रबंध निदेशक ई. पंकज डडवाल, मुख्य अभियंता ई. जीसी शांडिल्य, अधीक्षण अभियंता ई. लोकेश ठाकुर, अधिशाषी अभियंता ई. चंदर सेन, सहायक अभियंता ई. मुकेश शर्मा, कनिष्ठ अभियंता ई. धर्मवीर सिंह, कनिष्ठ अभियंता ई. सुनील खिम्टा की अगुवाई में रनु राम, लोकिंदर, पवन शर्मा, भगत राम, सुरेश शर्मा, सुरेश कुमार, श्याम दास्टा, साहिल कुमार, रोहित ठाकुर, वीरेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र कुमार सभी ने विद्युत लाइन के रिपेयर कार्य को सफल बनाया और कुपवी क्षेत्र में बिजली बहाल की।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव