दुर्घटना: कालका-शिमला एनएच पर खाई में गिरी कार, एक युवक की मौत, चार घायल

 

दुर्घटना: कालका-शिमला एनएच पर खाई में गिरी कार, एक युवक की मौत, चार घायल

Updated Sun, 23 Jan 2022 06:00 PM 

सार

कार कालका-शिमला नेशनल हाईवे से लुढ़ककर खाई में जा गिरी। एक युवक की मौत हो गई। चार अन्य गंभीर घायल हुए हैं।
बिंग हिमाचली न्यूज

विस्तार

कालका-शिमला एनएच पर कोटी के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि अन्य चार युवक गंभीर घायल हो गए हैं। पंजाब के पांचों युवक शनिवार देर रात चंडीगढ़ से बर्फबारी देखने के लिए शिमला पहुंचे थे। रविवार को लौटते वक्त यह हादसा हो गया। 
करीब दस बजे जब वे कोटी के समीप पहुंचे तो कृष ने नियंत्रण खो दिया, जिस कारण गाड़ी खाई में गिर गई। सभी घायलों को ईएसआई परवाणू पहुंचाया गया, जहां पर अरमान पुत्र गुरदियाल सिंह बटाला जिला गुरदासपुर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू में गरजे केजरीवाल, बोले- राजनीति करने नहीं, भ्रष्टाचार को मिटाने आया हूं

खुशखबरी सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्टमास्टर के भरे जाएंगे 38,926 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोरोना: हिमाचल दो साल की बच्ची समेत 11 संक्रमितों की मौत, 1786 की रिपोर्ट पॉजिटिव