मंडी में नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज: बिंग हिमाचली न्यूज

 मंडी के रिवालसर में एक नेपाल मूल की नाबालिग लड़की को हवस का शिकार बनाया गया है. जिसके चलते नाबालिग लड़की ने एक नवजात बच्चे को जन्म भी दिया है. इस संदर्भ में महिला पुलिस थाना मंडी में पुलिस ने मामला पॉस्को एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है और जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बिंग हिमाचली न्यूज

16/02/2022 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो मंडी: मंडी जिले में एक नेपाल मूल की नाबालिग लड़की को हवस का शिकार बनाया गया है. जिसके चलते नाबालिग युवती ने एक नवजात बच्चे को जन्म भी दिया है. इस संदर्भ में महिला पुलिस थाना मंडी में पुलिस ने मामला पॉस्को एक्ट की धारा 4 और 6 व आईपीसी की धारा 376 (2) (एन) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
महिला पुलिस थाना मंडी में 16 वर्षीय नाबालिग के परिजनों ने शिकायत में बताया कि वह पिछले एक डेढ़ साल से रिवालसर में रह रहे हैं. इस दौरान अप्रैल 2021 में एक अन्य नेपाली मूल का लड़का वहां पर आया और उनके साथ काम करने लगा. लड़का उनके साथ ही रहने लगा. इसी बीच युवक ने बहला-फुसलाकर उनकी बेटी का शारीरिक रूप से शोषण किया और परिजनों से कुछ भी बताने पर उसे मारने की धमकी दी.
लेकिन, 14 जनवरी 2022 को उनकी बेटी ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक  में जब एक नवजात बच्चे को जन्म दिया, तो बच्ची ने परिजनों को पूरी आपबीती बताई. जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट की धारा 4 और 6 व आईपीसी की धारा 376 (2) (एन) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उधर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि एक नेपाल मूल की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि नेपाली मूल के युवक को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है और जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू में गरजे केजरीवाल, बोले- राजनीति करने नहीं, भ्रष्टाचार को मिटाने आया हूं

खुशखबरी सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्टमास्टर के भरे जाएंगे 38,926 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोरोना: हिमाचल दो साल की बच्ची समेत 11 संक्रमितों की मौत, 1786 की रिपोर्ट पॉजिटिव