हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

 हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-1 की लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है। इस परीक्षा के लिए 90,646 परीक्षार्थियों को रोलनंबर जारी किए थे। परीक्षा में 89,863 छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। 783 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड(Hpbose ने 10वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की नवंबर 2021 में संचालित की गई टर्म-1 की लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के लिए 90,646 परीक्षार्थियों को रोलनंबर जारी किए थे। परीक्षा में 89,863 छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। 783 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। अंतिम परीक्षा परिणाम टर्म-1 और टर्म-2 की परीक्षा के अंकों, आंतरिक मूल्यांकन और प्रैक्टिकल के अंकों को जोड़ कर घोषित किया जाएगा। अंतिम परीक्षा परिणाम तैयार होने के बाद ही मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। 
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए लिए बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान मैट्रिक परीक्षा परिणाम की जानकारी के लिए दूरभाष संख्या 01892-242148 (चंबा, बिलासपुर, हमीरपुर), 242149 (कांगड़ा A to R), 242151 (मंडी, कांगड़ा S to Z), 242119 (लाहौल-स्पीति, सिरमौर, शिमला, किन्नौर) और 242128 (सोलन, कुल्लू ऊना) पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर उपलब्ध है। जिसे एक-दो दिनों में सभी संबंधित स्कूलों की यूजर आईडी में भी अपलोड कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी संबंधित विद्यालय से भी अपना परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू में गरजे केजरीवाल, बोले- राजनीति करने नहीं, भ्रष्टाचार को मिटाने आया हूं

खुशखबरी सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्टमास्टर के भरे जाएंगे 38,926 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोरोना: हिमाचल दो साल की बच्ची समेत 11 संक्रमितों की मौत, 1786 की रिपोर्ट पॉजिटिव