घुमारवीं को 28 वर्षों बाद मिला दूसरा कॉलेज, अलगे सत्र से घड़ालवीं में शुरू होंगी कक्षाएं
घुमारवीं(बिलासपुर), 16 फरवरी। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 28 वर्षों बाद दूसरा कॉलेज मिलना सौभाग्य व गर्व की बात है। यह कॉलेज घुमारवी उपमंडल के घड़ालवीं क्षेत्र में खोला जाएगा। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। यह बात खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने घुमारवीं विश्राम गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही।
मंत्री ने कॉलेज को स्वीकृत किए जाने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 1994 में घुमारवीं को कॉलेज मिलने के 28 वर्ष बाद घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत घड़ालवीं में कॉलेज स्थापित करने संबंधी प्रदेश सरकार का निर्णय लेना शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कॉलेज के भवन के लिए 5 करोड़ रुपए की पहली किस्त भी स्वीकृत की है और 2022-23 के शैक्षिक सत्र में ही कला एवं वाणिज्य संकाय की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। इससे भराड़ी क्षेत्र के घड़ालवीं, कोट, हटवाड़, भपराल, हम्बोट, तड़ौन, डंगार, बम्म, सलाओं व साथ लगते जिलों के छात्रों को लाभ मिलेगा। इस कॉलेज के खुलने से दो दर्जन पंचायतों की घनी आबादी के लोग लाभान्वित होंगे और जिला की सीमा के साथ लगते हमीरपुर के जाहू व लदरौर क्षेत्र के युवाओं को भी कॉलेज के खुलने से लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि कॉलेज भवन के निर्माण हेतु घड़ालवीं में 16 बीघा भूमि चिन्हित की गई है। कॉलेज का अपना भवन होने तक वैकल्पिक भवन में इसी सत्र से कक्षाएं शुरू की जाएंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें