मंडी के बलद्वाड़ा में नवविवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, 3 माह पहले हुई थी शादी

बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो रजनीश

मंडी जिला की बलद्वाड़ा तहसील के धुरकड़ी गांव में एक 21 वर्षीय नवविवाहिता द्वारा फंदा लगाकर जान देने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान  श्रुति देवी पत्नी सन्नी कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार श्रुति देवी का विवाह 3 महीने पहले धुरकड़ी गांव निवासी सन्नी कुमार से हुआ था। रविवार को सुबह के समय उसका पति सन्नी मजदूरी करने के लिए निकल गया था जबकि घर में श्रुति के सास-ससुर व जेठ-जेठानी सुबह का नाश्ता करने के बाद खेतों काम के लिए चले गए। उन सभी के जाने के थोड़ी देर बाद श्रुति ने अपने कमरे का दरवाजा बंद किया और गले में डाले दुपट्टे का फंदा बनाकर छत पर लगे पंखे से लटक गई।


जब दोपहर को परिजन खेतों से घर आए तो उन्होंने श्रुति को आवाज लगाई लेकिन कोई जबाव नहीं मिला। जब वे उसके कमरे में पहुंचे तो देखा कि श्रुति फंदे से झूल रही थी। परिजनों ने घटना की सूचना श्रुति के पति सन्नी और मायके वालों दी तथा आसपास के लोगों को भी बुलाया। श्रुति के मायके वाले भी उसके पति के साथ पहुंच मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया। पुलिस ने श्रुति के शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी सरकाघाट तिलकराज शांडिल्य ने बताया कि पुलिस 21 वर्षीय विवाहिता की मौत मामले की जांच कर जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति का पता चलेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव