सात समंदर पार : 46 साल बाद फिर लंदन के लिए दौड़ेंगी बसें, कीजिए 70 दिन में 18 देशों की सैर

 उम्मीद है कि इसी साल सितंबर में पहली बस अपनी मंजिल के लिए रवाना हो जाएगी। इसके करीब 15 लाख के पैकेज में सफर का टिकट, वीजा और अलग-अलग देशों में ठहरने की सुविधा सरीखी सभी सेवाएं शामिल हैं।
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त लक्जरी बस में जल्द ही आप दिल्ली से लंदन तक का सफर कर सकेंगे। भारत-म्यांमार सीमा पर आवाजाही सामान्य होने के साथ इसे चालू कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि इसी साल सितंबर में पहली बस अपनी मंजिल के लिए रवाना हो जाएगी। इसके संभव होने से 46 साल बाद यह दूसरा मौका होगा, जब लोगों को दिल्ली से लंदन के लिए बस सेवा का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। इसके करीब 15 लाख के पैकेज में सफर का टिकट, वीजा और अलग-अलग देशों में ठहरने 

दरअसल, एक ब्रिटिश कंपनी ने 1957 में वाया दिल्ली लंदन-कोलकाता के बीच बस सेवा की शुरुआत की थी। कुछ वर्ष बाद बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर एक ब्रिटिश यात्री ने डबल डेकर बस बनाकर, दोबारा सिडनी-भारत-लंदन के बीच बस सेवा शुरू की जो 1976 तक चलती रही। उस वक्त ईरान के अंदरूनी हालात और भारत-पाकिस्तान के बीच के तनाव की स्थिति को देखते हुए बंद कर दिया गया।

एक बार फिर भारत की एक निजी कंपनी इस दिशा में काम कर रही है। जिस वजह से पुरानी बस सेवा बंद हुई थी, उससे बचने के लिए बस का पुराना रूट बदल दिया गया है। पाकिस्तान व अफगानिस्तान की जगह अब इसे म्यांमार, थाईलैंड, चीन, किर्गिस्तान होने हुए फ्रांस तक ले जाएगा। इंग्लिश चैनल पार करने के लिए क्रूज का सहारा लिया जाएगा। एडवेंचर्स ओवरलैंड की ओर से ‘बस टू लंदन’ की पहल के तहत 70 दिनों में करीब 20 हजार किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 18 देशों का भी सफर कर सकते हैं।

छोटी गाड़ियों से तीन साल तक कंपनी ने किया है रूट का ट्रायल : कंपनी ने 2017 से 2019 के बीच छोटे व लक्जरी वाहनों के साथ रूट का ट्रायल भी किया है। वह सफल रही थी। लेकिन कोरोना महामारी के कारण पिछले करीब दो साल से प्रगति नहीं हो सकी। हालाता सामान्य होने के क्रम में जल्द बस सेवा की शुरुआत की योजना है।

दो घंटे में इंग्निश चैनल पार करेगी बस
फ्रांस और लंदन के बीच फेरी सेवा के जरिये बस को फ्रांस के कैले से यूके के डोवर तक ले जाया जाएगा। इसे पार करने में करीब दो घंटे का वक्त लगेगा। इसके बाद बस में सवार यात्री लंदन के लिए रवाना होंगे।

20 सीटों वाली बस में होंगी कई अत्याधुनिक सेवाएं
 पुरानी बस की तरह नई बस में भी 20 सीट की होगी। हर यात्री के लिए अलग से केबिन होगा। इसमें खाने-पीने से लेकर सोने तक की सुविधाएं होंगी। इस बस में सफर करने वालों के लिए वीजा सहित सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ यात्रा का मौका मिलेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव