उपलब्धि: पांच मिनट में 52 मोमो बनाकर सोनू ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया नाम
ढालपुर में जिला अस्पताल के पास दुकान चलाने वाले सोनू कुमार ने कहा कि कोरोना काल के चलते उन्होंने ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेते हुए पांच मिनट में 52 मोमो बनाए और इसका वीडियो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड को भेजा गया।
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय ढालपुर में फास्ट फूड की दुकान चलाने वाले सोनू कुमार को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से नवाजा गया है। उन्हें पांच मिनट में 52 मोमो बनाने के लिए यह उपलब्धि हासिल की। सोनू कुमार 2017 को कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचे थे,
लेकिन उन्हें हॉट सीट पर बैठने का अवसर नहीं मिल पाया था। ढालपुर में जिला अस्पताल के पास दुकान चलाने वाले सोनू कुमार ने कहा कि कोरोना काल के चलते उन्होंने ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेते हुए पांच मिनट में 52 मोमो बनाए और इसका वीडियो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड को भेजा गया। कूरियर के जरिये इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से एक प्रशस्ति पत्र, एक मेडल और आई कार्ड दिया गया है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड ने सोनू कुमार की इस उपलब्धि का फोटो भी यूट्यूब में अपलोड कर दिया है। सोनू कुमार ने बताया कि वह कुकिंग के साथ खेलकूद के शौकीन हैं। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने सोनू कुमार की इस सफलता के लिए बधाई दी है।
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में जसूर के क्रियांश ने दर्ज करवाया नाम
जसूर के चार साल के क्रियांश बंसल ने भारत की प्रतिष्ठित इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाकर हिमाचल का नाम रोशन किया है। उसने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ऑनलाइन प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्नों को 1 मिनट 8 सेकंड में जवाब देकर यह उपलब्धि हासिल की। साहिल बंसल और नेहा अग्रवाल के बेटे को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्थान मिलने पर परिवार को बधाइयों का तांता लग गया है। चार साल तीन माह का क्रियांश जसूर के आदर्श भारती स्कूल में नर्सरी के छात्र हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने उन्हें बधाई दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें