स्कूलों में लौटी रौनक: पहले दिन नर्सरी से आठवीं कक्षा में आए 57 फीसदी विद्यार्थी

 प्रारंभिक शिक्षा निदेशक डॉ. पंकज ललित ने बताया कि शीतकालीन स्कूलों में वीरवार से पहली से आठवीं कक्षा में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ।
हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में वीरवार से विद्यार्थियों के आने पर रौनक लौट आई। पहले दिन सरकारी स्कूलों में नर्सरी से आठवीं कक्षा में 57 फीसदी विद्यार्थी स्कूलों में आए। नौवीं से बारहवीं कक्षा में 60 फीसदी विद्यार्थियों ने उपस्थिति दर्ज करवाई। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए एसओपी के तहत सभी स्कूलों में कक्षाएं लगाई गईं। स्कूलों में वीरवार को प्रार्थना सभा और खेलकूद गतिविधियां नहीं हुईं। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि पहले दिन स्कूलों में संतोषजनक हाजिरी पाई गई। आने वाले दिनों में स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी।

सभी स्कूलों में एसओपी का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। विभागीय अधिकारियों को औचक निरीक्षण के निर्देश भी दिए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल परिसर की दिन में एक बार और शौचालयों की दो बार सैनिटाइजेशन होगी। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक डॉ. पंकज ललित ने बताया कि शीतकालीन स्कूलों में वीरवार से पहली से आठवीं कक्षा में नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ। स्कूल प्रभारियों को निशुल्क किताबें समय से आवंटित करने को कहा है। दाखिला प्रक्रिया भी इस दौरान जारी रहेगी।
किन्नौर-शिमला के स्कूलों में कम रही हाजिरी
पहली से आठवीं कक्षा तक किन्नौर और शिमला जिले के स्कूलों में विद्यार्थियों की हाजिरी अपेक्षाकृत कम रही। किन्नौर में पहली से पांचवीं कक्षा 25 फीसदी, शिमला में 33 फीसदी और छठी से आठवीं तक किन्नौर में 25 और शिमला में 17 फीसदी विद्यार्थी आए। पहली से पांचवीं कक्षा तक बिलासपुर में 76, चंबा में 66, हमीरपुर में 71, कांगड़ा में 52, कुल्लू में 76, लाहौल स्पीति में 54, मंडी में 85, सिरमौर में 26, सोलन में 54 और ऊना जिला में 65 फीसदी हाजिरी रही। छठी से आठवीं तक बिलासपुर में 89, चंबा में 56, हमीरपुर में 78, कांगड़ा में 49, कुल्लू में 72, लाहौल स्पीति में 89, मंडी में 83, सिरमौर में 46, सोलन में 58 और ऊना में 65 फीसदी विद्यार्थी कक्षाएं लगाने आए।
कक्षा विद्यार्थी हाजिरी (फीसदी)
पहली 56.57
दूसरी 51.26
तीसरी 56.07
चौथी 57.18
पांचवीं 60.15
छठी 55.53
सातवीं 57.24
आठवीं 58.23
नौवीं 62
दसवीं 61
ग्यारहवीं 59
बारहवीं 61
सिर्फ बिलासपुर में आए नर्सरी-केजी में बच्चे
नर्सरी और केजी कक्षा में पढ़ने वाले 426 बच्चे वीरवार को पहली बार स्कूलों में आए। जिला बिलासपुर के स्कूलों में ही छोटे बच्चों ने कक्षाओं में हाजिरी दर्ज करवाई। अन्य जिलों में कोई भी बच्चा प्री प्राइमरी कक्षा में नहीं आया।

पहले दिन कोरोना संक्रमण का नहीं आया कोई मामला
प्रदेश में वीरवार को स्कूल खुलने पर कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया। तीन से 15 फरवरी तक प्रदेश में 53 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें से 45 अभी एक्टिव मामले हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव