फिरोजपुर के श्रद्धालु ने मां चिंतपूर्णी के दरबार में चढ़ाया सवा 5 किलो का चांदी का छत्र
रविवार को चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने के कारण दुकानदारों को भी व्यापार में राहत मिली। इसके अलावा एक यात्री ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर चिंतपूर्णी मंदिर में सवा 5 किलो का चांदी का छत्र चढ़ाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार श्रद्धालु पंजाब के फिरोजपुर का व्यवसायी बताया जा रहा है। इस मौके पर चिंतपूर्णी मंदिर के मुख्य पुजारी महावीर कालिया ने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करवाई। बताते चलें कि चिंतपूर्णी मंदिर में आने वाले भक्तों की माता की प्रति गहरी आस्था है। इससे पहले भी हाल ही में कुछ दिन पहले श्रद्धालुओं द्वारा 22 लाख रुपए का नकद चढ़ावा माता को चढ़ाया गया था। इसके अलावा एक श्रद्धालु द्वारा आल्टो कार और दूसरे श्रद्धालु द्वारा छोटा हाथी वाहन भी मंदिर न्यास को भेंट किया था। सहायक मंदिर अधिकारी अशोक डोगरा ने बताया कि इस छत्र का वजन 5 किलो 240 ग्राम है और श्रद्धालु का नाम और पता गुप्त रखा गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें