जिला बिलासपुर के 8 साल के रूद्रांश का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

 रूद्रांश ने हुला हुप्स स्पिन में 212 स्पिन किए। जिसके बाद रूद्रांश को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के चीफ एडिटर बिस्वारूप रॉय की ओर से पत्र, मेडल और पैन दिया गया है।

 

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के जामली गांव के आठ साल के रूद्रांश का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। रूद्रांश ने हुला हुप्स स्पिन में एक मिनट में सबसे ज्यादा स्पिन कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया। रूद्रांश अभी मात्र आठ साल का है।
पिता महेंद्र कुमार ठाकुर इंजीनियर हैं और माता आरती ठाकुर गृहिणी हैं। रूद्रांश ने हुला हुप्स स्पिन में 212 स्पिन किए। जिसके बाद रूद्रांश को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के चीफ एडिटर बिस्वारूप रॉय की ओर से पत्र, मेडल और पैन दिया गया है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव