कुल्लू सैंज में संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन किया गया

 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो सैंज/महेंद्र सिंह पलसारा

सैंज संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें घाटी की चल रही मुश्किलों  स्वास्थ्य शिक्षा परिवहन सड़क आदि के मुद्दों पर समिति ने बैठक में विस्तृत चर्चा की और निर्णय लिया गया कि 28 फरवरी को  संयुक्त संघर्ष समिति सभी लंबित मुद्दों पर घाटी में सभी संगठनों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट करेगी यह जानकारी समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा ने दी उन्होंने कहा कि घाटी की मुखिया मांगो में सैंज हॉस्पिटल में रात्रि सुविधा सैंज घाटी में अटल विद्यालय का जल्द निर्माण कार्य शुरू हो और आईटीआई भवन का लंबित पड़ा कार्य भी शीघ्र शुरू किया जाए पर्यटन की दृष्टि से सैंज घाटी को पल्दि से धाऊगी कनोंन् देउरी सुचहन शाघड और लपाह को जोड़ा जाए वही सैंज से घाट परगानु गांव होते हुए भलान को भी शीघ्र अति शीघ्र जोड़ा जाए बस स्टैंड का निर्माण  और घाटी में जितने भी पंचायतों में सड़क सुविधा नहीं है उन गांव को प्राथमिकता के आधार पर सड़क सुविधा से जोड़ा जाए पंचायतों में जो सोलर लाइटें खराब पड़ी है उन्हें शीघ्र अति शीघ्र या तो ठीक किया जाए या उसके स्थान पर नई सोलर लाइट  लगवाई जाए सैंज घाटी के बाजार में सोलर लाइट और कूड़े कचरे के लिए जल्द से जल्द डंपिंग स्थान चिन्हित किया जाए किया जाए इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष नारायण सिंह चौहान सचिव शेर सिंह नेगी वार्ड पंच रवि चौहान शान्गढ़ पंचायत के उपप्रधान इंदर सिंह राणा सुरेश कुमार  संजय कुमार अशोक कुमार यशवंत अंशुल भट्टी जावे राम मोहर सिंह कैलाश रेप्प्तीराम  युगल किशोर आदि मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव