तिरंगे में लिपटा घर पहुंचा बैजनाथ के महेशगढ़ का राकेश, पत्नी ने सुहाग के जोड़े के साथ दी शहीद पति को अंतिम विदाई

 अरुणाचल प्रदेश में बर्फीले तूफान की चपेट में आकर शहीद हुए बैजानथ उपमंडल के महेशगढ़ गांव के सैनिक राकेश सिंह का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ 5 दिन बाद उनके घर लाया गया। सेना के जवान शहीद का पार्थिव शरीर लेकर जैसे ही घर पहुंचे तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।


शहीद राकेश सिंह की पार्थिव देह को देख माता-पिता व पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। इस दौरान मौके पर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम थीं। इसके बाद सेना के जवानों ने शहीद को सलामी दी, वहीं पत्नी ने सुहाग के जोड़े के साथ अपने शहीद पति को अंतिम विदाई दी। इस दौरान पूरा गांव शहीद राकेश सिंह अमर रहे व भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।

इसके बाद शहीद के पार्थिव शरीर को पैतृक श्मशानघाट ले जा गया। वहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद की अंत्येष्टि की गई। इस दौरान प्रशासनिक अमला भी मौके पर माैजूद रहा। वहीं वन मंत्री राकेश पठानिया ने भी शहीद के घर पहुंच शोककुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका