जिला कुल्लू के मणिकर्ण में इंसानियत फिर हुई शर्मशार

 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो 

   जिला कुल्लू के मणिकर्ण में बच्चे के शव को मकान मालिक ने किराए के कमरे मे लाने को किया इन्कार रात भर 2 साल की बच्ची और बीवी के साथ, पिता शव को एक बगीचे मे रखने को मजबूर हो गया  जब मकान मालिक ने इस शव को किराए के कमरे में लाने से मना कर दिया


 दर्शील पुत्र गोविंद 13 वर्षीय का गुरुवार (  pgi )चंडीगढ़ मे बिमारी के चलते निधन हो गया जब गोविंद अपनी पत्नी और दो वर्षीय बच्ची के  साथ शव को मणिकर्ण अपने किराए के कमरे में लाने लगा तो  मकान मालिक ने शव को कमरे में लाने से मना कर दिया  गोविंद मूलतः नेपाल का  स्थाई निवासी है तथा मणिकर्ण मे  पिछले 15साल से किराए के मकान मे आपने परिवार के साथ रहता है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव