दिल्ली से मनाली जा रही थी वॉल्बो बस बजौरा में पुलिस ने चैकिंग को रोका हाथ लगी हेरोईन


 18 फरवरी l  कुल्लू पुलिस द्वारा नशा माफिया की धरपकड़ लगातार जारी है l इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा कुल्लू की एक टीम वीरवार को भुंतर क्षेत्र में गश्त पर थी l गश्त के जो दौरान पुलिस ने चैक पोस्ट बजौरा के पास नाका लगाकर एक बोल्वो बस को चैकिंग के लिए रोका l यह बस दिल्ली से मनाली जा रही थी चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बस में बैठे एक युवक के कब्जे से 34 ग्राम हेरोईन बरामद हुई है। 


     जिस पर उक्त युवक के खिलाफ थाना भुंतर में मामला दर्ज कर लिया गया है l  आगामी अन्वेषण अब पुलिस थाना भुंतर की टीम अमल में ला रही है । शुक्रवार को आरोपी को न्यायलय में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जायेगा ।

     उक्त हेरोईन की खेप कहां से आरोपी के पास आई का पता किया जा रहा है । आरोपी की पहचान प्रशान्त बोध पुत्र हिशे बोध  गांव पंडितबेहड़ डाकघर मौहल तहसील भुंतर  जिला कुल्लू हि.प्र. के रूप में हुई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव