कुल्लू: पहाड़ी दरकने से दो घंटे बंद रहा हाईवे, कार पर गिरे पत्थर

 बारिश से भूस्खलन हो रहा है। शुक्रवार दोपहर के आसपास लारजी डैम के पास हाईवे-305 पर पहाड़ी दरकी और एक कार की सवारियां बाच-बाच बच गईं। हालांकि, पहाड़ी से पत्थर गिरने से कार के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी है। 

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में दो दिनों से हो रही बर्फबारी और बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी से हिमखंड गिरने का खतरा बढ़ गया है। बारिश से भूस्खलन हो रहा है। शुक्रवार दोपहर के आसपास लारजी डैम के पास हाईवे-305 पर पहाड़ी दरकी और एक कार की सवारियां बाच-बाच बच गईं। हालांकि, पहाड़ी से पत्थर गिरने से कार के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी है। भारी मलबा गिरने से सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।


इसमें निगम की बसों के साथ पर्यटक और आम लोगों के वाहन कड़ाके की ठंड में फंसे रहे। सूचना के बाद हाईवे की मशीनरी मौके पर पहुंची और मलबे को हटाया गया। एनएच-305 के सहायक अभियंता टहल सिंह शर्मा ने कहा कि बर्फबारी के चलते जलोड़ी दर्रा बंद है। लारजी डैम के पास पहाड़ी दरकने से हाइवे कुछ घंटे बंद रहा। मलबे को हटाकर हाईवे को खोल दिया है। एसडीएम बंजार प्रकाश चंद आजाद ने लोगों को खराब मौसम में ऊंचाई वाले इलाकों का रूख न करने की हिदायत दी है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू में गरजे केजरीवाल, बोले- राजनीति करने नहीं, भ्रष्टाचार को मिटाने आया हूं

खुशखबरी सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्टमास्टर के भरे जाएंगे 38,926 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोरोना: हिमाचल दो साल की बच्ची समेत 11 संक्रमितों की मौत, 1786 की रिपोर्ट पॉजिटिव