लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर जारी, अटल टनल से आगे सैलानियों के जाने पर रोक

 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो तुले राम भुंतर

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का  मिजाज का बदल गया है. लाहौल घाटी के ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी  का दौर जारी है. फरवरी माह में हो रही बर्फबारी से लाहौल घाटी के ग्रामीण भी खुश हैं और इस बर्फबारी को किसान-बागवान संजीवनी मान रहे हैं.

जिला लाहौल-स्पीति के दारचा व मालग सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में एक बार फिर से बर्फबारी  का दौर जारी हो गया है. हालांकि स्थानीय लोगों के लिए मनाली-केलांग सड़क मार्ग  अभी खुला है, लेकिन मौसम खराब होने की आशंका को ध्यान में रखते हुए सैलानियों की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया गया है. लाहौल स्पीति प्रशासन ने भी सैलानियों से आग्रह किया है कि वे फिलहाल लाहौल घाटी का रुख ना करें. घाटी में इन दिनों ग्रामीण त्योहारों की भी धूम मची हुई है.
ग्रामीण अपने पारंपरिक परिधानों में सभी रीति-रिवाजों का भी निर्वाह कर रहे हैं. ऐसे में लाहौल घाटी में बर्फबारी का आना भी शुभ माना जाता है. डीसी नीरज कुमार  ने स्थानीय लोगों को भी एहतियात बरतने की सलाह दी है. प्रशासन ने फिलहाल अटल टनल से आगे पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. ऐसे में जब तक घाटी में मौसम खराब रहता है तब तक यहां बाहरी राज्यों के सैलानियों को आने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी. स्थानीय लोगों के लिए फिलहाल सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए खुली रखी गई है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका