हिमाचल तकनीकी विश्वविद्यालय: यूजी और पीजी परीक्षाओं का शेड्यूल तय

 तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने फरवरी-मार्च में प्रस्तावित परीक्षाओं का शेड्यूल तय कर दिया है। 18 फरवरी से 25 मार्च तक बीटेक, बी-फार्मेसी सहित स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों की परीक्षाएं शुरू होंगी।

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने फरवरी-मार्च में प्रस्तावित परीक्षाओं का शेड्यूल तय कर दिया है। 18 फरवरी से 25 मार्च तक बीटेक, बी-फार्मेसी सहित स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों की परीक्षाएं शुरू होंगी। तकनीकी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि बीटेक (सभी कोर्स), बी आर्क, बी फार्मेसी, बीसीए, बीबीए, बीएचएमसीटी, बीएससी एचएम एंड सीटी, बी फार्मेसी (आयुर्वेद) के नियमित और री-अपीयर और स्नातकोत्तर विषयों में एमटेक, एम फार्मा, एमबीए, एमबीए (पर्यटन), एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और पीजी डिप्लोमा योग के पहले सत्र की परीक्षाओं की फाइनल तिथियां घोषित कर दी हैं।
विद्यार्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर परीक्षा तिथियां देख सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परीक्षाएं सुबह और शाम के सत्र में होंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के संबंध में सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों और शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों, निदेशकों को हिदायत दी है कि कोविड महामारी को लेकर जारी प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों को पूरा पालन करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू में गरजे केजरीवाल, बोले- राजनीति करने नहीं, भ्रष्टाचार को मिटाने आया हूं

खुशखबरी सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्टमास्टर के भरे जाएंगे 38,926 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोरोना: हिमाचल दो साल की बच्ची समेत 11 संक्रमितों की मौत, 1786 की रिपोर्ट पॉजिटिव