मंडी में सड़क हादसा: खाई में गिरी कार, चार स्थानीय लोगों की मौत

 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो मंडी/

जरल पंचायत के ओड़ीधार क्षेत्र में कार गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने कार सवारों को बाहर निकाला। एसडीएम ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।
बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो

सुंदरनगर के निहारी में बुधवार देर रात हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मारे गए सभी चारों लोग स्थानीय हैं। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल की निहरी तहसील के तहत जरल पंचायत के ओड़ीधार क्षेत्र में कार गहरी खाई में गिर गई।
घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार सवारों को बाहर निकाला। सुंदरनगर के एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। कार हादसे में मारे गए लोगों की पहचान बुद्धी सिंह (34) सुपुत्र रोशन लाल गांव पनयाली डाकघर निहरी तहसील सुंदर नगर, हेमराज (37) पुत्र मोहनलाल गांव पनयाली डाकघर निहरी तहसील सुंदरनगर, कुशाल सिंह (37) पुत्र गोविंद सिंह गांव पनयाली डाकघर निहरी तहसील सुंदरनगर, यादव (33) सुपुत्र दिल्लू राम गांव घेरा डाकघर निहरी तहसील सुंदर नगर के रूप में हुई है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू में गरजे केजरीवाल, बोले- राजनीति करने नहीं, भ्रष्टाचार को मिटाने आया हूं

खुशखबरी सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्टमास्टर के भरे जाएंगे 38,926 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोरोना: हिमाचल दो साल की बच्ची समेत 11 संक्रमितों की मौत, 1786 की रिपोर्ट पॉजिटिव