किन्नौर में हादसा: पहाड़ी से चलती कार पर गिरे पत्थर, कार्यकारी बीडीओ भावानगर समेत दो लोग घायल
बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो किन्नौर/ भूषण नेगी
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10:08 बजे करच्छम के समीप रल्ली की तरफ एक कार पर पहाड़ी से अचानक बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में कारण विनय कुमार पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र वीपीओ कोठी, कल्पा और अनुपमा पत्नी अंकुश कुमार गांव विकासनगर तहसील व जिला हमीरपुर घायल हो गए।
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में सोमवार सुबह करीब पहाड़ी से चलती कार पर पत्थर गिरने के कारण दो लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10:08 बजे करच्छम के समीप रल्ली की तरफ एक कार पर पहाड़ी से अचानक बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।कार में कारण विनय कुमार पुत्र स्वर्गीय नरेंद्र वीपीओ कोठी, कल्पा और अनुपमा पत्नी अंकुश कुमार गांव विकासनगर तहसील व जिला हमीरपुर घायल हो गए। घायल महिला किसी कार्य से टापरी जा रही थी। वहीं हादसे में घायल विनय कुमार कार्यकारी बीडीओ भावानगर के पद पर तैनात है। हादसे के बाद दोनों घायलों को जिंदल अस्पताल छोल्टू लाया गया। विनय कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद आगामी उच्च स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें