बिलासपुर : घुमारवीं क्षेत्र का सैनिक अरुणाचल में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से हुआ शहीद

 

फ़ोटो शहीद अंकुश भारद्वाज( घुमारवीं)

घुमारवीं क्षेत्र के नस्वाल के सेउ गांव का सैनिक जो अरुणाचल में बर्फीले तूफान की चपेट में आये थे शहीद हो गये। घुमारवीं क्षेत्र के नस्वाल के सेउ गांव का सैनिक जो पिछले 3 दिनों से अरुणाचल में बर्फीले तूफान की चपेट आने से लापता हो गया था। अरुणाचल में वर्फ़ीले तूफान में लापता हुए सेऊ गांव के अंकेश सहित सात सैनिक सेना की टीम ने खोज लिए हैं।

बर्फ की पहाड़ियों के बीच से जवानों को बाहर लाने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि वहाँ पर घुमारवीं क्षेत्र के अंकेश जो शहीद हो गये है । बताया जा रहा है कि जो सात सैनिक वहाँ फसे थे वो सब शहीद हो गये है । घुमारवीं ने अपने एक लाल को खो दिया है ।

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंदर गर्ग ओर पूर्व कांग्रेस के विधायक राजेश धर्माणी ने सैनिक अंकुश के शहीद होने पर शौक व्यक्त किया है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू में गरजे केजरीवाल, बोले- राजनीति करने नहीं, भ्रष्टाचार को मिटाने आया हूं

खुशखबरी सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्टमास्टर के भरे जाएंगे 38,926 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोरोना: हिमाचल दो साल की बच्ची समेत 11 संक्रमितों की मौत, 1786 की रिपोर्ट पॉजिटिव