उपलब्धि: हिमाचल के स्पीति की लामो का नीट के एसटी वर्ग में सातवां स्थान

 बिंग हिमाचली न्यूज 

स्पीति के काजा के बैंक अधिकारी अमर सिंह और पालमो देवी की बेटी लामो ने दसवीं तक पढ़ाई कुल्लू के ओएलएस और जमा दो की पढ़ाई मौहल स्थित एंबीशन क्लासिज से पूरी की है। लामो बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं। पिता अमर सिंह ने बताया कि जब लामो आठवीं कक्षा में पहुंचीं, तभी से डॉक्टर बनने की ठान ली थी।


नीट की परीक्षा में स्पीति की हिमाचल प्रदेश के स्पीति की बेटी अंगरूप लामो ने सफलता के झंडे गाड़े हैं। 720 अंकों में से अंगरूप लामो ने देश भर में हुई नीट की लिखित परीक्षा में 544 अंक हासिल कर हिमाचल एसटी वर्ग में सातवां स्थान हासिल किया है। रैंकिंग के आधार पर अंगरूप लामो को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में प्रवेश मिला है। स्पीति के काजा के बैंक अधिकारी अमर सिंह और पालमो देवी की बेटी लामो ने दसवीं तक पढ़ाई कुल्लू के ओएलएस और जमा दो की पढ़ाई मौहल स्थित एंबीशन क्लासिज से पूरी की है।

लामो बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं। पिता अमर सिंह ने बताया कि जब लामो आठवीं कक्षा में पहुंचीं, तभी से डॉक्टर बनने की ठान ली थी। इसके लिए लामो ने दिन-रात कड़ी मेहनत की। माता पालमो देवी बेटी की कामयाबी से बेहद खुश हैं। उधर, अंगरूप लामो ने कहा कि एमबीबीएस के बाद पीजी करना चाहती है। लामो ने इस सफलता का श्रेय अपने परिजनों के साथ स्कूल के अध्यापकों को दिया है। उधर, मंत्री रामलाल मारकंडा ने स्पीति की बेटी लामो और परिजनों को बधाई दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू में गरजे केजरीवाल, बोले- राजनीति करने नहीं, भ्रष्टाचार को मिटाने आया हूं

खुशखबरी सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्टमास्टर के भरे जाएंगे 38,926 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोरोना: हिमाचल दो साल की बच्ची समेत 11 संक्रमितों की मौत, 1786 की रिपोर्ट पॉजिटिव