सावधान! फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है. प्रदेश में 36 घंटे तक मौसम खराब बना रहेगा. 10 से 12 फरवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और बुधवार को ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है.
9 फरबरी 2022 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो शिमला सुरजीत सिंह
शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं, मैदानी भागों में भी बारिश के आसार हैं, कुछ स्थानों पर अंधड़ का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
प्रदेश में 36 घंटे तक मौसम खराब बना रहेगा. 10 से 12 फरवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और बुधवार को ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. हालांकि ये विक्षोभ ज्यादा असरदार नहीं है और 24 से 36 घंटों तक ही इसका असर रहेगा.
बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में अभी भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई संपर्क मार्गों पर आवाजाही अभी भी बाधित है. हालांकि बिजली व पेयजल आपूर्ति अधिकतर प्रभावित भागों में बहाल कर दी गई है.
वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में माइनस 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना और कुल्लू में 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा कांगड़ा और बिलासपुर में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें