बिलासपुर: हिमाचल के अंकेश सहित सात जवान बर्फीले तूफान में लापता
बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो बिलासपुर/शिल्पा शर्मा
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के उपमंडल घुमारवीं के सेऊ गांव के अंकेश भारद्वाज अन्य जवानों के साथ पहाड़ियों पर गश्त कर रहे थे। इसी बीच वहां बर्फीला तूफान आ गया और ये सभी लापता हो गए। सभी जवान 19 जैक बटालियन के बताए जा रहे हैं। लापता जवानों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। इनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के उपमंडल घुमारवीं के सेऊ गांव के अंकेश भारद्वाज अन्य जवानों के साथ पहाड़ियों पर गश्त कर रहे थे। इसी बीच वहां बर्फीला तूफान आ गया और ये सभी लापता हो गए। सभी जवान 19 जैक बटालियन के बताए जा रहे हैं। लापता जवानों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
इनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। अंकेश के पिता पांचा राम को अरुणाचल से फोन पर इस बारे में सेना के आला अधिकारियों ने सूचित किया है। उन्हें बताया गया है कि अंकेश भी इस दस्ते में शामिल था और बर्फीले तूफान की चपेट में आने से लापता है। उल्लेखनीय है कि अंकेश करीब 22 वर्ष के हैं। वह साल 2019 में भर्ती हुए थे। लापता होने की सूचना मिलने के बाद परिजन परेशान हैं। गांव में भी चिंता का माहौल बना हुआ है। तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें