नोगीधार में व्यक्ति ने महिला पर किया कुल्हाड़ी से हमला!

बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो राजीव नेगी/रिकांगपिओ

पुलिस थाना रामपुर की डंसा पंचायत के अंतर्गत आने वाले नोगीधार में बीते रोज एक व्यक्ति द्वारा महिला पर कुल्हाड़ी से हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमलें में उक्त महिला व उसकी एक अन्य साथी को चोटे आई है।



एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ये मामला शनीवार दोपहर बाद का है। उन्होंने बताया कि इस हमले में घायल हुई महिला राम प्यारी पत्नि केशव गांव नोगीधार डाकघर डंसा तहसील रामपुर ने बताया कि नोगीधार गांव के ही सेवक राम पुत्र नंत राम ने खेल को लेकर हुए विवाद के दौरान उस एवं नर देवी पर कुल्हाड़ी से हमला किया है

वहीं, इस मामलें का एक विडियों भी वायरल हुआ है, जिसमें मौके पर मौजूद लोग क्रिकेट खेल को लेकर विवाद करते दिख रहे है। जिसके बाद हाथ में कुलहाड़ी लिए व्यक्ति महिला पर हमला करता भी दिखाई दिया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों महिलाओं को उपचार के लिए खनेरी अस्तपाल पहुंचाया, जहां पर अब दोनो की हालत ठीक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू में गरजे केजरीवाल, बोले- राजनीति करने नहीं, भ्रष्टाचार को मिटाने आया हूं

खुशखबरी सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्टमास्टर के भरे जाएंगे 38,926 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोरोना: हिमाचल दो साल की बच्ची समेत 11 संक्रमितों की मौत, 1786 की रिपोर्ट पॉजिटिव