देवभूमि में नशे के सौदागरों पर कुल्लू पुलिस ने कसा शिकंजा


कसोल के साथ लगते छलाल में 2 किलो चरस के साथ धरा नेपाली


बैग में छुपाकर ले जा रहा था नशा, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला

कुल्लू। नशे के सौदागरों पर कुल्लू पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। इसके लिए कुल्लू पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत पुलिस ने पार्वती घाटी के तहत आने वाले कसोल के साथ लगते गांव छलाल में 2 किलो चरस के साथ एक नेपाली को गिरफ्तार किया है। नेपाली से तलाशी के दौरान नशे की यह खेप बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है 

मिली जानकारी के अनुसार विशेष अन्वेक्षण शाखा की टीम पैदल पगडंडी रास्ते से गश्त करती हुई कटागला से छलाल की ओर जा रही थी। समय करीब 4.30 बजे शाम छलाल गांव की तरफ से पैदल पंगडंडी रास्ते से एक व्यक्ति पुलिस पार्टी की ओर आ रहा था। जिसने अपने दाएं हाथ में एक पीले रंग का चमकीला बैग उठा रखा था। जैसे ही यह व्यक्ति पुलिस पार्टी के करीब पहुंचा व अपने सामने पुलिस पार्टी को देखा तो एकदम रुक गया।साथ वाले जंगल में होटल की ओर भागा। जब पुलिस ने व्यक्ति से पुलिस को देखकर भागने का कारण व बैग में क्या है पूछा तो यह कोई भी सन्तोषजनक बात न कर पाया व इधर–उधर की बाते करने लगा। तलाशी के दौरान आरोपी विकास, निवासी कोतेसोर आंचल वागमती काठमांडू, नेपाल के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि कार्यकारी निश्चित सिंह नेगी ने की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव