हमीरपुर: स्कूल मैदान में युवकों के बीच चले लात-घूंसे, पुलिस और स्कूल प्रशासन ने शुरू की जांच

 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो हमीरपुर 

वीडियो में एक युवक को चार से पांच युवक बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं। मैदान में गिरने के बाद भी आरोपी युवक उसे लातों से पीटते रहते हैं। काफी देर तक मारपीट करने के बार आरोपी युवक मौके से फरार हो जाते हैं। वीडियो सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन और पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर कर दी है।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला(बाल) हमीरपुर के खेल मैदान में मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक युवक को चार से पांच युवक बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं। मैदान में गिरने के बाद भी आरोपी युवक उसे लातों से पीटते रहते हैं। काफी देर तक मारपीट करने के बार आरोपी युवक मौके से फरार हो जाते हैं। वीडियो सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन और पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर कर दी है।

इधर, रावमापा बाल की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने कहा कि स्कूल मैदान में खेलने के लिए आसपास के क्षेत्र के युवक घुस आते हैं। मारपीट करने वाले युवक कौन हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले युवकों की पहचान कर रही है। लेकिन अभी तक पीड़ित युवक ने पुलिस में शिकायत दी है या नहीं यह पता किया जा रहा है। पुलिस मारपीट करने वाले युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू में गरजे केजरीवाल, बोले- राजनीति करने नहीं, भ्रष्टाचार को मिटाने आया हूं

खुशखबरी सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्टमास्टर के भरे जाएंगे 38,926 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोरोना: हिमाचल दो साल की बच्ची समेत 11 संक्रमितों की मौत, 1786 की रिपोर्ट पॉजिटिव