उपमंडल नागरिक अधिकारी बैजनाथ के माध्यम से जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए।

ग्राम पंचायत कन्दराल से उप प्रधान रविन्दर राव ने कहा की हाल ही में हुए ग्राम पंचायत कन्दराल के गांव महेशगढ़ के स्थायी निवासी शहीद राकेश कुमार अरुणाचल प्रदेश में देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए हैं।

राव ने कहा की शहीद राकेश कुमार के गाँव महेशगढ़ की मौजूदा समय में हालत बिल्कुल दयनीय बनी हुई है।राव ने उपमंडल नागरिक अधिकारी बैजनाथ के माध्यम से गाँव को जोड़ने वाली सड़क ग्वाल टिक्कर महेशगढ़ के निर्माण कार्य का आह्वान किया ।राव ने कहा की सड़क मार्ग का नाम शहीद राकेश कुमार के नाम पर रखा जाए व शहीद के नाम पर गेट बनाने के लिए मंजूरी दी जाए।इसके साथ राव ने गाँव मे श्मशान घाट की हालत दयनीय होने के चलते श्मशान घाट के पुनः निर्माण हेतु सहकारी भूमि को श्मशान घाट बनबाने के नाम पर पंजीकृत करवाए जाए।राव ने कहा की अगर इन विषयों पर कोई सरकर या प्रशासन द्वारा कोई उचित कार्यवाही नहीं की जाती है तो पंचायत वासियों के साथ सरकार व प्रसाशन के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा।इस अवसर पर नीरज कुमार आर्यन कपूर अजय कुमार अंकुश अनिकेत विशाल सचिन अजय कुमार अमन कुमार अखिल शाहिल कुमार राहुल आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका