जिला कुल्लू के कलैहली मे फिट हिमाचल संस्था ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर


 कलैहली में 437 मरीजों ने करवाया निश्शुल्क उपचार व टैस्ट


कुल्लू : जिला कुल्लू के कलैहली में रविवार को फिट हिमाचल संस्था की ओर से निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कलैहली गांव के ग्रामीण डागु राम ने बतौर मुख्यतिथि शिविर का उद्घाटन किया  और उन्होंने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए ऐच्छिक निधि से 11 हजार रुपए की धनराशि भी भेंट की। संस्था की ओर से शिविर में विभिन्न निजी अस्पतालों के तीन विशेषज्ञ डॉ पल्लवी शर्मा , डॉ निशा , रोहित शर्मा आदि चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी और 437 मरीजों का विभिन्न रोगों का उपचार करने के साथ साथ शूगर,एचबी, ह्रदय संबंधी टैस्ट भी निश्शुल्क करवाए गए। सभी मरीजों को संस्था की ओर दवाईयां भी निश्शुल्क उपलब्ध करवाई गई। इस मौके पर संस्था के ट्रस्टी अनुभूति सिंह ने बताया कि संस्था की ओर से समय-समय पर जहां स्वच्छता सहित पौधरोपण व अन्य जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं, पहली बार निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व टैस्ट शिविर का भी आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि संस्था पिछले तीन सालों से कार्य कर रही है और मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और बीमारी से ग्रसित लोगों का निशुलक उपचार करवाना है ताकि वह स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सके। शीघ्र ही पूरे प्रदेशभर में भी इसी तरह के निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।इस मौके पर डा. पल्लवी शर्मा, डा. निशा ठाकुर व डा. रोहित शर्मा के अलावा कारसेवादल संस्था के अध्यक्ष मनदीप सिंह डांग के अलावा फिट हिमाचल संस्था के अन्य सदस्य गोपाल, विजय, कृष्णा कपूर, चेतराम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव