पार्वती नदी में डूबने से छह साल की बच्ची की मौत

 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो /तुले राम भुंतर

अपनी सहेली के साथ खेलते समय फिसल गया था पैर

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा



कुल्लू/जरी। पार्वती घाटी के तहत आने वाले टिपरी गांव की छह साल की बच्ची के पार्वती नदी में डूबने का मामला सामने आया है। बच्ची अपनी सहेली के साथ नदी किनारे खेल रही थी। लेकिन इस बीच उसका पैर फिसल गया और वो नदी में गिर गई।

मिली जानकारी के अनुसार  कुमारी  पुत्री ---- निवासी शाड (टिपरी) डाक भ्रैण तह भूंतर जिला कुल्लू हि० प्र ० व उम्र 06 साल अपनी सहेली के साथ अपने घर के नीचे पार्वती नदी के किनारे खेल रही थी। सूचना मिलने के बाद स्थानीय रेसक्यू टीम ने पार्वती नदी में तलाश करके बच्ची का शव बरामद किया। जिसका पोस्ट मार्टम RH कुल्लू में करवाया गया । पोस्टमार्टम के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना की पुष्टि एसपी गुरदेव शर्मा ने की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू में गरजे केजरीवाल, बोले- राजनीति करने नहीं, भ्रष्टाचार को मिटाने आया हूं

खुशखबरी सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्टमास्टर के भरे जाएंगे 38,926 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

कोरोना: हिमाचल दो साल की बच्ची समेत 11 संक्रमितों की मौत, 1786 की रिपोर्ट पॉजिटिव