मनाली की वादियों में लाइट..कैमरा..एक्शन, साउथ फिल्म में पायलट का रोल निभा रहे कुल्लू के वेद प्रकाश

  बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो भुंतर तुले राम                                          कुल्लू-मनाली में बर्फबारी के बाद कई फिल्म यूनिट यहां पर लोकेशन देखने के लिए पहुंच चुकी है. इन दिनों जिला कुल्लू की उझी घाटी में साउथ फिल्म की शूटिंग (film shooting in kullu manali) हो रही है. साउथ के कलाकारों के अलावा कुछ स्थानीय युवाओं को भी अभिनय करने का मौका दिया गया है. जिसमें ढालपुर निवासी वेद प्रकाश तमिल फिल्म में बतौर पायलट नजर आएंगे.


कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर निवासी वेद प्रकाश बॉलीवुड के बड़े पर्दे की फिल्म 'कैप्टन' में आर्मी ऑफिसर के रोल के बाद अब तमिल फिल्म में बतौर पायलट नजर आएंगे. बता दें कि जिला कुल्लू की उझी घाटी में इन दिनों साउथ फिल्म की शूटिंग हो रही है. जिसमें साउथ के एक्शन सुपरस्टार गोकुल (South Actor Gokul in Kullu) और अभिनेत्री सिमरन फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म में कुल्लू जिला कराटे संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश को पायलट का किरदार मिला है. जिसे वे अपने डायलॉग के साथ बखूबी निभा रहे हैं.

वेद प्रकाश इससे पहले भी कई वेब सीरीज में अपना रोल अदा कर चुके हैं. साउथ फिल्म की शूटिंग के लिए टीम इन दिनों बड़ागढ़ रिजॉर्ट में ठहरी हुई है और इसमें साउथ के कलाकारों के अलावा कुछ स्थानीय युवाओं को भी अभिनय करने का मौका दिया गया है. वेद प्रकाश का कहना है कि पायलट के किरदार के साथ-साथ उन्होंने अंग्रेजी और तमिल भाषा में भी अपने डायलॉग को बखूबी निभाया है. वेद प्रकाश जिला कुल्लू कराटे संघ के अध्यक्ष भी हैं और कराटे संघ के साथ जुड़कर जिले के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में छात्राओं को मुफ्त में आत्मरक्षा की शिक्षा भी उपलब्ध करवा रहे हैं.वेद प्रकाश ने बताया कि कुल्लू-मनाली की हसीन वादियां और बर्फ से ढकी हुई पहाड़ियां फिल्म की शूटिंग के लिए एक बेहतरीन स्थान है. ऐसे में सरकार को भी यहां पर जल्द से जल्द फिल्म सिटी बनाने के प्रस्ताव पर गौर करना चाहिए. ताकि फिल्म यूनिट बाहरी देशों का रुख ना कर कुल्लू-मनाली में ही अपनी फिल्मों की शूटिंग को पूरा करें. इससे जहां स्थानीय लोगों को कारोबार मिलेगा तो स्थानीय कलाकारों को भी अपना अभिनय प्रस्तुत करने का शानदार मौका मिलेगा.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव