तगड़ा झटका! भारत में बैन हुई Garena Free Fire समेत 54 चीनी ऐप्स, रोजमर्रा काम आती थीं ये Apps

 नई दिल्ली। भारत सरकार ने 54 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। सरकार ने देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाली इन ऐप्स को कड़ा एक्शन लिया है। जिन ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया जाएगा उनमें Garena Free Fire, Tencent's Xriver, and NetEase's Onmyoji Arena शामिल हैं। मई 2020 में चीन के साथ सीमा पर तनाव बढ़ने के बाद से अब तक सरकार ने देश में लगभग 300 ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है।

Gareena फ्री फायर इंडिया मे बैन


सरकार ने एक बयान में कहा, "ये 54 ऐप कथित तौर पर अलग-अलग तरह की परमीशन्स मांगते हैं और यूजर्स का संवेदनशील डाटा इकट्ठा करते हैं। इन इक्ट्ठा किए गए रियल-टाइम डाटा को दुरुपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य गंभीर चिंताएं भी हैं क्योंकि इनमें से कुछ ऐप्स कैमरा/माइक के जरिए भी जासूसी करती हैं। ये ऐप्स कथित रूप से इस तरह की एक्टिविटीज में शामिल थीं। यह देश की संप्रभुता और अखंडता के लिए भी राज्य की सुरक्षा और भारत की रक्षा के लिए गंभीर खतरा है।"


गरेना का लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम फ्री फायर एक लोकप्रिय ऐप है। इसकी ऐप स्टोर पर 184,700 से अधिक और Google Play पर 105,501,450 से अधिक रेटिंग है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव