हिमाचल: HRTC में भरे जाएंगे 332 चालकों के पद, 17 फरवरी से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

 हिमाचल प्रदेश में HRTC चालकों के 332 पद भरे जाने हैं। इन पदों को भरने के लिए प्रारंभिक चालक छंटनी परीक्षण कल यानी 17 फरवरी से शुरू हो जाएगी। हिमाच पथ परिवहन निगम मंडल धर्मशाला के अधीनस्थ क्षेत्रों (धर्मशाला, पालमपुर, बैजनाथ, नगरोटा बगवां, पठानकोट और चंबा) की चालक छंटनी परीक्षण जसूर में शुरू किया जा रहा है।


चालक भर्ती के लिए धर्मशाला मंडल में प्राप्त आवेदन के अभ्यर्थियों को टेस्ट के लिए कॉल लेटर जारी कर दिया गए हैं। अभ्यर्थी अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ परीक्षण की तारीख को हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडलीय धर्मशाला जसूर के प्रांगण में उपस्थि होंगे।

यह भर्ती प्रक्रिया शिमला मंडल सहित प्रदेश के सभी चारों मंडलों में शुरू होगी। इसके लिए निगम प्रबंधन ने बुधवार को प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके लिए शिमला मंडल के तहत किए गए आवेदनकर्ताओं का प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) मंडलीय कार्यशाला तारादेवी में 17 फरवरी से 22 मार्च तक लिए जाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू: जरी-मलाणा मार्ग पर गाड़ी में हुई मारपीट मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल के बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका

बल्ह घाटी के प्रेम कुमार हवाल बने बसपा के प्रदेश महासचिव