धर्मशाला: स्कूल के मैदान में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद के हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग

 बिंग हिमाचली न्यूज ब्यूरो धर्मशाला (मुकेश)

 धर्मशाला पुलिस मैदान पर हेलिकॉप्टर लैंड होना था, लेकिन खराब मौसम के चलते धुंध के बीच दृश्यता कम होने पर सिगनल टूट गया, जिससे हेलिकॉप्टर धर्मशाला से करीब 10 किलोमीटर दूर खटेहड़ स्थित एक निजी स्कूल के मैदान पर उतारना पड़ा।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला के पास खटेहड़ में एक निजी स्कूल के मैदान पर गुरुवार को एक हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग करवानी पड़ी। हेलिकॉप्टर में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल परिवार सहित शिमला से धर्मशाला आ रहे थे। धर्मशाला पुलिस मैदान पर हेलिकॉप्टर लैंड होना था, लेकिन खराब मौसम के चलते धुंध के बीच दृश्यता कम होने पर सिगनल टूट गया, जिससे हेलिकॉप्टर धर्मशाला से करीब 10 किलोमीटर दूर खटेहड़ स्थित एक निजी स्कूल के मैदान पर उतारना पड़ा।
जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि हेलिकॉप्टर से केंद्रीय प्रहलाद पटेल परिवार सहित शिमला से धर्मशाला आ रहे थे। हेलिकाप्टर पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में लैंड होना था, लेकिन खराब मौसम के चलते दृश्यता न होने पर हेलिकॉप्टर की खटेहड़ में आपात लैंडिंग करवानी पड़ी। इसके बाद उन्हें सड़क मार्ग से धर्मशाला स्थित सर्किट हाउस पहुंचाया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. खुशहाल शर्मा भी मौजूद थे। 

घरों की छतों के करीब से गुजरा हेलिकाप्टर, ग्रामीणों में दहशत

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हेलिकॉप्टर लैंड करवाते समय पायलट को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हेलिकाप्टर लोगों के घरों की छतों से बिलकुल पास से होकर गुजरा, जिससे ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

कुल्लू में गरजे केजरीवाल, बोले- राजनीति करने नहीं, भ्रष्टाचार को मिटाने आया हूं

खुशखबरी सरकारी नौकरी: ग्रामीण डाक सेवक और ब्रांच पोस्टमास्टर के भरे जाएंगे 38,926 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

बिलासपुर में NH-205 पर कार से चरस की बड़ी खेप बरामद, कुल्लू के 2 व्यक्ति गिरफ्तार